सिविल सर्जन का फरमान : बैंडेज पट्टी और सुई देने वाले जीएनएम स्टाफ करेगे कोरोना जांच

PR Desk
By PR Desk

बबलू उपाध्याय

बक्सरः  बिहार के बक्सर में स्वास्थ्य विभाग भी अजीब फरमान जारी करता है। बक्सर सदर अस्पताल समेत सभी प्रखण्ड मुख्यालय स्वास्थ्य केन्द्र पर अब कोरोना जाँच की नई जिम्मेवारी जीएनएम नर्सिग कर्मियों के जिम्मे दी गई है कि अब वे कोरोना मरीजों की जांच का काम भी करेंगे। इसके लिए विभाग की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है। यहां यह बताना जरुरी है कि अस्पताल में जीएनएम का मुख्य कार्य मरीजों को इंजेक्शन देना और मरहम पट्टी करना होता है।

चार नए जांच केंद्र हो रहे हैं शुरु

बताया जा रहा है बक्सर सिविलसर्जन के पत्रांक 1510 / 22 / 7 / 2020 के मुताबिक बक्सर सदर प्रखण्ड , चौसा , राजपुर , नावानगर , डुमरांव में कोरोना जाँच केन्द्र खोलने का आदेश निर्गत किया गया हैं। आदेश के मुताविक नर्सिग जीएनएम स्टाप की प्रतिनुक्ति की गई हैं। जिले के एक मात्र सदर अस्पताल का इमरजेंसी सेवा में तैनात स्टाप की कोरोना जाँच में प्रतिनुक्ति से कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया हैं वही इमरजेंसी सेवा भी प्रभावित होने की संभावना प्रबल हो गई है।

Share This Article