NEWSPR DESK- पूरे देशभर में लोकसभा चुनाव का छठे चरण का चुनाव समाप्त हो चुका है। और अब सातवें चरण का चुनाव आगामी 1 जून होना है। बता दे की सातवें चरण में बिहार की 8 सीटों पर वोटिंग होनी है। सातवें चरण के चुनाव को लेकर तमाम राजनीतिक दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बिहार में तीन चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी 28 मई को पटना आ रहे हैं। पटना में वह दो और आरा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे और एनडीए प्रत्याशियों के लिए लोगों से वोट की अपील करेंगे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली चुनावी जनसभा पटना साहिब लोकसभा क्षेत्र के फतुहा स्थित अलावलपुर में होगी, जहां वह पार्टी के मौजूदा सांसद और एनडीए के साझा उम्मीदवार रविशंकर प्रसाद के लिए वोट मांगेंगे।