सीबीएसई की कंपार्टमेंट परीक्षा इन दिन से होगी शुरू, जारी होंगे एडमिट कार्ड…

Patna Desk

NEWSPR DESK- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 10वीं व 12वीं की शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कंपार्टमेंट परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। इसके तहत 10वीं की परीक्षाएं 15 से 22 जुलाई तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 जुलाई को आयोजित की जाएंगी। सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने कहा कि ये अस्थायी तिथियां हैं, जो विद्यार्थियों की मदद के लिए जारी की गई हैं। फाइनल डेटशीट एलओसी जमा करने की अंतिम तिथि के बाद जारी की जाएगी। परीक्षाएं कुल तीन घंटे की होंगी, जो सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक चलेंगी।

 

एग्जाम से कुछ दिन पूर्व उपलब्ध होंगे एडमिट कार्ड

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से सेकेंडरी (क्लास 10) और सीनियर सेकेंडरी (क्लास 12) कम्पार्टमेंट एग्जाम के लिए उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से कुछ दिन पूर्व डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। प्रवेश पत्र जारी होते ही अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

Share This Article