सुचारू ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर ई रिक्शा में कराया जा रहा है कोडिंग,ई रिक्शा चालक संघ कर रहा है विरोध

Patna Desk

 

NEWSPR DESK -भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के बैनर तले भागलपुर के एक निजी होटल में बैठक का आयोजन किया गया। जिस बैठक का मुख्य उद्देश्य यह था कि भागलपुर में जो सुचारू यातायात व्यवस्था को लेकर कोडिंग कराया जा रहा है वह अवैध है ।भागलपुर जिला ई रिक्शा चालक संघ के सचिव रामकुमार झा ने बताया कि बैटरी चालित ई रिक्शा में किसी तरह का कोई परमिट का जरूरत नहीं पड़ता है और जब यदि परमिट का जरूरत ही नहीं है तो फिर कोडिंग किस बात का इन्होंने आगे यह भी कहा कि यदि कोडिंग व्यवस्था को बंद नहीं कराया जाएगा तो सभी ई रिक्शा चालक सांकेतिक हड़ताल पर बैठ जाएंगे और शहर में आवागमन ठप हो जाएगा।

वहीं जब ई रिक्शा चालक संघ के सचिव से पूछा गया की ई रिक्शा में कोडिंग करने को लेकर पैसा लिया जा रहा है तो उन्होंने कड़े शब्दों में यह भी कह दिया कि जो अध्यक्ष के नाम पर पैसा ले रहा है वह अध्यक्ष अवैध है उसको ई रिक्शा चालक संघ अध्यक्ष नहीं मानता है।

Share This Article