सुल्तानगंज अगवानी पुल ने ले ली जल समाधि, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अपने अंगिका गीत के माध्यम से जमकर बरसे बिहार के प्रसिद्ध गायक सुनील छैला बिहारी।

Patna Desk

 

भागलपुर आप जो इस वीडियो में देख रहे हैं यह कोई प्रस्तुति देने का मंच नहीं ना ही कोई जन्मोत्सव या शादी के सालगिरह का उत्सव नहीं यह उन भ्रष्टाचारियों के लिए कटाक्ष है जो जनता को गुमराह कर फलने फूलने का काम कर रहे हैं वह कोई और नहीं बिहार के अंगिका के मशहूर गायक सुनील छैला बिहारी है, उनका यह वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

एक तरफ जहां 1750 करोड़ रुपए की लागत से भागलपुर का सुल्तानगंज अगवानी पुल जल समाधि ले लिया वही उसको लेकर पूरे बिहार में राजनीतिक सरगर्मी काफी तेज हो गई है सभी राजनेता एक दूसरे पर कटाक्ष के ताने-बाने बुनते नजर आ रहे हैं वहीं एसपी सिंगला कंपनी अपने कर्मियों और अधिकारियों के साथ फरार हैं इसको लेकर बिहार के मशहूर गायक सुनील छैला बिहारी ने भी तंज कसते हुए अपने गीतों के माध्यम से भ्रष्टाचार के पराकाष्ठा को पार करने वालों पर कटाक्ष करते हुए इस गीत की प्रस्तुति उन भ्रष्ट सरकार के लिए गाया है।

Share This Article