सूर्य उपासना का महापर्व छठ का हुआ शुभारंभ, कैमूर जिले के 215 जगह पर तैनात किए गए।

Patna Desk

 

 

17 नवंबर से चार दिवसीय महापर्व छठ का शुभारंभ हो चुका है। सूर्य उपासना का महापर्व छठ को शांतिपूर्वक संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा कैमूर जिले में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था का इंतजाम किया गया है। साथ ही पूजा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको देखते हुए विभिन्न जगहों पर अधिकारियों और पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। कैमूर जिले के भभुआ, मोहनिया, रामगढ़, दुर्गावती, रामपुर, चैनपुर समेत जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न जगहों पर जिला प्रशासन द्वारा मजिस्ट्रेट सहित पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसको लेकर कैमूर डीएम सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने संयुक्त रूप से आदेश जारी किया है।

जारी किए गए आदेश में बताया गया है कि छठ पूजा को लेकर कैमूर जिले में 215 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवानों को तैनात किया गया है। जिसमें भभुआ शहर में 19 जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। इसके अलावा मोहनिया, दुर्गावती, चैनपुर, रामपुर, रामगढ़ समेत सभी प्रखंडों के विभिन्न जगहों पर शेष मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस की तैनाती की गई है। छठ महापर्व को लेकर जारी हुआ डीएम व एसपी का संयुक्त आदेश में बताया गया है कि छठ महापर्व पर प्रशासन की विशेष नजर रहेगी। इसको लेकर संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान के तैनाती की गई है। सभी प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेट और पुलिस दल पर्व के दौरान अपने अपने कर्तव्य स्थल पर तैनात हो जाएंगे और छठ पर्व को सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करेंगे।

Share This Article