NEWSPR DESK-अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के उतार चढ़ाव का सीधा असर अब लोकल बाजार में देखने को मिल रहा है. यूपी के वाराणसी में शुक्रवार (14 जून) को सोने की कीमत में मामूली कमी आई है. सोना 50 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है. वहीं बात यदि चांदी की करें तो उसकी कीमत में भी कमी आई है. शुक्रवार को बाजार खुलने के साथ चांदी 600 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है. जिसके बाद उसकी कीमत 90700 रुपये हो गई है.
14 जून को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट शुद्ध सोने की कीमत 55 रुपये टूटकर 72325 रुपये हो गई. वहीं 13 जून को इसका भाव 72380 रुपये था. इसके इतर बात 22 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को इसकी कीमत 50 रुपये टूटकर 66250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई. वहीं 13 जून को इसका भाव 66300 रुपये था.
40 रुपये टूटा 18 कैरेट का भावइसके अलावा बात 18 कैरेट सोने की करें तो शुक्रवार को बाजार में उसकी कीमत 40 रुपये टूटकर 54210 रुपये हो गई. इससे पहले 13 जून को इसका भाव 54250 रुपये था. बता दें कि सोना खरीदने से पहले उसकी शुद्धता जरूर जांच लेनी चाहिए. सोने की शुद्धता कैरेट में मापी जाती है. 24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध माना जाता है.