भागलपुर, 2016 के बाद का 1600 करोड़ रुपए से बन रहा स्मार्ट सिटी भागलपुर अब तक स्मार्ट नहीं हो पाई है। भागलपुर में कुछ काम हुए हैं लेकिन, एक बड़ा मसला प्रतिमाँ विसर्जन जुलूस और मुहर्रम के ताज़िया जुलूस को लेकर है। चाहे विषहरी पूजा हो, दुर्गा पूजा हो, काली पूजा हो या फिर मोहर्रम का ताजिया जुलूस हो, उस दौरान भागलपुर शहरी आबादी के कई इलाकों की बिजली घंटों तक बाधित कर दी जाती है। प्रशासनिक आदेश पर एहतियातन किया जाना मजबूरी होता है। ताकि विद्युत आपूर्ति की वजह से कोई अनहोनी से बचा जा सके। लेकिन सवाल है कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत अंडर ग्राउंड बिजली केबल का संधारण क्यों नहीं हो रहा? भागलपुर की जनता उक्त मसले से जूझती भी है और झेलती भी है। लेकिन अब स्मार्ट सिटी बनाने वालों से अपेक्षा भी कर रही है कि मूर्ति विसर्जन या अन्य जुलूस के दौरान पॉवर कट न हो।