भागलपुर -नवगछिया पुलिस जिला के गोपालपुर थाना क्षेत्र के कालूचक में स्कूली बच्चों को लाने व पहुंचाने वाली कार में अचानक आग लगने से अफरा तफरी मच गयी. कार से निजी स्कूल के छात्र-छात्राओं को घर से स्कूल व स्कूल से घर लाया जाता था. उक्त कार बच्चों सहित बिजली के पोल में ठोकर लगने से चिनगारी से कार में आग लग गयी. जिसके बाद आग भयावह रुप लेने लगा, आग लगने के बाद बगल में गैहूं की फसल में भी आग लगने से किसानों को परेशानी हुई, आग लगने पर ड्राइवर संजय सिंह कार छोड़ फरार हो गया.
आनन -फानन में ग्रामीणों ने बच्चों को सकुशल बाहर निकाला और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे और इसकी सूचना गोपालपुर थाना में मौजूद अग्नि शमन के कर्मियों को दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में था. गोपालपुर थाने से फायर ब्रिगेड के चालक राकेश यादव, अग्नि सिपाही रंजन कुमार व गृहरक्षक नंदकिशोर मंडल घटना स्थल पर पहुंचे व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया. ग्रामीणों की सूझबूझ से बड़ी घटना होते-होते बची.