स्टडी के मुताबिक हैंड सैनेटाइजर है दिमाग के लिए खतरनाक,कोरोना में बचाया था जान।

Patna Desk
Keep the sanitizer on your hands and out of your mouth.

NEWSPR DESK- कोरोना काल में हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल इतना बढ़ गया था की लोग हैंड सैनिटाइजर के बिना घर से बाहर नहीं निकलते थे और बाजारों में भी इसकी कमी दिखाई देने लगी थी। ये आदत आज तक लोगो में की वो अभी भी हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना नहीं भूलते।

लेकिन एक स्टडी में पाया गया है की हैंड सैनिटाइजर का इस्तेमाल का दिमाग की कोशिकाओं के लिए बुरा होता है। ज्यादा इस्तेमाल से दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है।

बता दे की ओहियो के केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी के रिसर्च के अनुसार जीवविज्ञानी एरिन कोहन और उनके सहयोगियों ने अज्ञात विषाक्तता के 1823 पदार्थों पर गौर किया. उन्होंने इस दौरान दो प्रकार के रसायनों की खोज की, जो प्रयोगशाला स्थितियों में ऑलिगोडेंड्रोसाइट्स  नामक कोशिकाओं की परिपक्वता को या तो मार देते हैं या रोक देते हैं.

ऑलिगोडेंड्रोसाइट्स एक प्रकार के तत्व होता है जो दिमाग की कोशिकाओं को बढ़ाने में मदद करता है। ये सुनिश्चित करता है की दिमाग की सभी कोशिकाएं तेज गति से आगे बढ़े

Share This Article