NEWSPR डेस्क। सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन में घंटों दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रुकने पर रेल यात्रियों को परेशानी हो रही। वहीं दानापुर साहेबगंज इंटरसिटी एक्सप्रेस में सफर कर रहे रेल यात्रियों ने बताया कि सुबह लगभग 10 बजकर 37 मिनट से सुल्तानगंज स्टेशन पर रेल को रोका गया है। तीन घंटे लगभग बीत चुके। स्टेशन में कोई व्यवस्था रेल यात्रियों के लिए नहीं कि गई हैं। इसके साथ ही स्टेशन में बिजली नहीं होने से एसी बंद पडा है।
उमस भरी गर्मी में यात्री काफी परेशानी हो रहे हैं। समय पर भागलपुर व साहेबगंज स्टेशन में ट्रेन नहीं पहुंचने पर काफी नुकसान हो गया है। वहीं सुल्तानगंज स्टेशन मास्टर दिपक कुमार ने बताया कि भागलपुर स्टेशन में छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन के कारण दानापुर साहेबगंज 3236 डाउन इंटरसिटी एक्सप्रेस को रोका गया हैं। रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर स्टेशन परिसर मे चप्पे चप्पे पर पुलिस बल को लगाया गया है। रेल यात्रियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पानी कि भी व्यवस्था जगह जगह कि गई है।
स्टेशन में बिजली नहीं होने के सवाल पर कहा कि बिजली पांच घंटों से बाधित है। इसलिए एसी एवं पंखा नहीं चल पा रहा है। उमस भरी गर्मी में यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है। बिजली आने पर एंव भागलपुर मे छात्रों का उग्र आंदोलन के बाद ससमय ट्रेन रूट चालू हो जाएगा। नाथनगर में गरीब रथ ट्रेन को रोका गया है। कल्याणपुर स्टेशन मे डीएमयू को रोका गया हैं। रेल यात्रा कर रहे लोगों ट्रेन छोडकर बस एंव टेम्पो से अपने अपने कामों पर जाते देखे गए।
रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर