स्वाद के मामले में इस शहर के आम है बेहद खास, हो रही भरपूर डिमांड…

Patna Desk

NEWSPR DESK- आम को सभी फलों का राजा कहा जाता है. इसकी खेती भारत में प्राचीन समय से ही की जाती रही है. गर्मियों के इस मौसम में उत्तर भारत के विभिन्न जिलों के साथ ही फर्रुखाबाद के बागों में भी आम अपनी खुशबू बिखेर रहा है. आलू की खेती के लिए मशहूर इस क्षेत्र में आम की बागवानी भी अपना रंग दिखाती है. इस बार फसल भले ही कमजोर रही, पर शुरुआती भाव बागवानों को भा रहा है.

जिले के व्यापारियों ने बागवानों से बंबइया आम की खरीद 22 रुपये किलो के हिसाब से की है. कमालगंज के आम आढ़ती लालजी चौरसिया ने बताया कि बनारस में यहां का आम बहुत पसंद किया जाता है. जिस प्रकार इस साल आम की पैदावार कम हुई है, जिसको देखकर किसानों को बंपर डिमांड मिल रही है.

Share This Article