NEWSPR DESK- PATNA- बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है आपको बता दे की स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU)में मामला दर्ज करा है।
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने बताया कि व्हाट्सएप पर उनका फोटो लगाकर मैसेज एवं फोन किया जा रहा है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए आर्थिक अपराध इकाई ने मामले को दर्ज कर लिया मामले को दर्ज करते ही जांच में जुट गई है।
आर्थिक अपराधिक को प्रत्येक अमित ने सारे सबुत देते हुए कहा कि जिसमें कहा गया है कि यह नंबर मेरा नहीं है और नहीं मेरा स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी को मेरे द्वारा व्हाट्सएप मैसेज एवं कॉल किया जा रहा है ऐसे में प्राथमिक की दर्ज करते हुए फर्जी व्हाट्सएप नंबर को तत्काल बंद कराया जाए।
इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जांच कर दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें इस संबंध में प्रत्यय अमृत ने 5 जुलाई को आवेदन दिया था इसके बाद आज 10 तारीख को इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया।