कैमूर: भगवानपुर प्रखंड के सबसे कम लो वीटीआर वाले कसेर पंचायत में उप विकास आयुक्त कैमूर ज्ञान प्रकाश और डीआरडीए डायरेक्टर संजीव कुमार सज्जन के अध्यक्षता में मतदाता जागरूकता से संबंधित अभियान जीविका, मनरेगा, आँगनबाड़ी सहायिका, सेविका और अन्य प्रखंड स्तरीय कर्मियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया ।
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में मतदान का प्रतिशत बढ़े इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अभियान चला रहा है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के निर्देशानुसार कैमूर ज़िले के सभी प्रखंडो में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के अंतर्गत कैमूर जिले में दिनांक 1 जून 2024 को मतदान र्निधारित है। पिछले विधानसभा आम निर्वाचन 2020 एवं लोकसभा आम निर्वाचन 2019 के मुकाबले बेहतर मतदान प्रतिशत हेतु स्वीप कोषांग के नेतृत्व में संबंधित जीविका दीदियों, डीपीएम स्वास्थ्य, आंगनबाड़ी कर्मियों एवं अन्य कर्मियों के द्वारा कैमूर जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है।