NEWSPR DESK -कैमूर जिले के बेलांव में पंकज की हत्या मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के बेलांव थाने की पुलिस ने की है। बेलांव थाने की पुलिस ने पंकज की निर्मम हत्या मामले में 17 आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज किया। इस दौरान पुलिस ने चार आरोपी सोनरा गांव निवासी हरेंद्र राम, बेलास राम, जगरनाथी राम एवं उमेश राम को गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। थाने में पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ कागजी कार्रवाई की गयी और कागजी कार्रवाई के बाद पुलिस चारों को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। 17 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी मृतक पंकज के पिता सूचित राम ने दर्ज कराया है। प्राथमिकी में बताया है कि सभी ने एक साजिश के तहत मेरे पुत्र को बेलाव बाजार में ले जाकर बेलाव गांव के मां काली के मंदिर परिसर में ले जाकर हत्या किये है। इधर पुलिस ने बताया कि चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।