हार्डवेयर व्यवसायी के घर में गन प्वाइंट पर डकैती, 50 हजार नगद समेत गहने लेकर फरार हुए बदमाश, CCTV की डीवीआर भी उखाड़ कर ले गए

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। मुंगेर में कासिम बाजार थाना क्षेत्र के हजरतगंज बाड़ा गली नंबर-3 निवासी हार्डवेयर व्यवसायी कैलाश मंडल के घर में रविवार की अहले सुबह अपराधियों ने लूट को अंजाम दिया। अपराधियों ने गन प्वाइंट पर घरवालों को बंधक बनाकर 50 हजार रूपया नगद सहित चार लाख रूपया का जेवरात लूट लिया। सूचना पर कासिम बाजार थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई। इधर इस लूट कांड को लेकर शक की सुई एक रिश्तेदार पर जा रही है।

जबकि गृह स्वामी पति-पत्नी दोनों सदमे है। बताया जा रहा कि कैलाश मंडल अपने पूरे परिवार के साथ घर में सोया हुआ था। लगभग तीन बजे सुबह उसके कमरे को किसी ने खटखटाया। पत्नी सुमन देवी को लगा बाहर सो रहा उसका भतीजा संतोष किसी काम से दरवाजा खटखटा रहा होगा और उसने दरवाजा खोल दिया। दरवाजा खुलते ही आठ-दस की संख्या में नकाबपोश अपराधी खड़े थे। जिसमें एक ने सुमन को गन प्वाइंट पर ले लिया और पलंग पर बैठा दिया।

जबकि पति पहले से बीमारी की हालत में पलंग पर लेटा हुआ था। अपराधियों ने महिला से गोदरेज का चाबी मांगी। जब चाबी खोजने में विलंब हुआ तो गोदरेज का लॉक तोड़ दिया। जिसके बाद अपराधियों ने गोदरेज में रखा 50 हजार रूपया नगद लूट लिया। इसके बाद अपराधियों ने लॉकर खोल कर उसमें रखे सोने-चांदी का जेवरात लूट लिये। जिसकी कीमत लगभग चार लाख रूपया अनुमान लगाया जा रहा है। आधे घंटे तक अपराधी घर में रूके रहे और घटना को अंजाम दिया। इतना ही नहीं जब अपराधी जाने लगे तो घर में लगे सीसीटीवी की डीवीआर उखाड़ कर साथ ले गये क्योंकि अपराधियों की पूरी करतूत सीसीटीवी में कैद हो चुकी थी।

इस लूट पर कई सवाल भी खड़े हो रहे। रिश्तेदारों पर शक की सुई घूम रही है। जिसकी जांच में पुलिस जुट गयी है। बताया जाता है कि कैलाश मंडल का घर पूरी तरह से सील है। अगर दीवार फांद कर पीछे से भी अपराधी घुसे होंगे तो ग्रील का ताला तोड़ना पड़ेगा। इतना ही नहीं अगर सामने से भी अपराधी घुसता है तो ग्रील व दरवाजे का ताला तोड़ना पड़ेगा लेकिन अपराधी कैसे घर में प्रवेश किया यह अनुसंधान का विषय है।

गृहस्वामी ने बताया कि उसका भतीजा संतोष कुमार पिछले एक-दो माह से उसी के घर में सोता है। घटना वाले दिन भी बाहर में सोफा पर सोया हुआ था। जिसका अपराधियों ने हाथ-पैर बांध दिया था। कासिम बाजार थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि रविवार की अहले सुबह कैलाश मंडल के घर में चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस चोर गिरोह के शिनाख्त करने में जुट गयी है. शीघ्र ही चोरों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी।

मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट

Share This Article