औरंगाबाद : ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार में पेश होगी औरंगाबाद की सर्व धर्म चादर हिंदू मुस्लिम एकता की है। मिसाल अजमेर के ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पर सब धर्म चादर भेजी जाएगी। शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान शहर के पठान टोली मस्जिद स्थित नमाजियों ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज के दरबार से सभी लोगों की आस्था जुड़ी है नमाजियों ने देश प्रदेश एवं जिले के लिए नमाज के दौरान अमन चैन की दुआ की है। हिंदू मुस्लिम की एकता मार्च में शामिल लोगों ने जिला वासियों से अपील की है कि चादर सोमवार से शहर में घुमाया जाएगा 29 जनवरी को चादर को रवाना करते वक्त देश में आपसी भाईचारे संप्रदायिक सौहार्द इंसानियत की पाठ खुशहाली के के साथ-साथ धर्म को भूल कर इंसानियत के रास्ते पर चलने के लिए सांप्रदायिक सौहार्द कायम रखने साथ साथ आपसी मोहब्बत का पैगाम देने के लिए दुआ कि जाएगी।
साथ साथ जो भी श्रद्धालु अपने परिवार एवं अपने लिए मुसीबत संकट में या किसी तरह का परेशानी है तो अपने नाम से ख्वाजा बाबा के दरबार में अर्जी के लिए एक नाम के साथ बंद लिफाफे दे सकते हैं ताकि वहां आप की अर्जी लग सके आपकी दुआएं हो जाए, बाबा के अजमेर शरीफ की चादर चढ़ती है वाह अपने लिए बाबा के सहयोग कर सकते हैं। किसका नेत्व पैगाम इंसानियत मुस्लिम समुदाय के अध्यक्ष मो. शहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान, वार्ड परिषद सिकंदर हयात, शहाबुद्दीन उर्फ नन्हे, रवि कुमार, छोटू कुमार सिंह, ऋतुराज कुमार सिंह ने कहा कि ख्वाजा गरीब नवाज ने इंसानियत भाईचारे और मोहब्बत का पैगाम दिया विभिन्न धर्मों वालों के लोग पहुंचते हैं अजमेर शरीफ स्थित ख्वाजा बाबा के दरबार में हार्दिक लोगों का तांता लगा रहता है औरंगाबाद से हमेशा हिंदू मुस्लिम का भेजा जाता है जिसमें दोनों समुदाय के लोग साथ में रहते हैं, यह चादर मंगलवार को डीएम सौरभ जोरवाल, पुलिस अधीक्षक सपना मेश्राम स्वयं हाथों से चादर को सभी जगह पर घुमा कर लोगों को उनकी मुराद के लिए चादर उनके पास जाएगी जो भी मन की मुराद होगी वह चादर से मांग सकते हैं। औरंगाबाद से जाने वाली चादर मैं मुख परिषद उदय गुप्ता, रेड क्रॉस के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, कांग्रेस के अभिषेक कुमार उर्फ चुलबुल सिंह, पूर्व वार्ड परिषद व्यास राम, कर्मा गांव निवासी पंकज कुमार सिंह, मुख परिषद पूर्व श्वेता गुप्ता, नीलम प्रिंटर के आउट सोसिंग, संचालक स्व. सत्येंद्र सिंह उर्फ मंत्री, वार्ड परिषद खुर्शीद अहमद, पूर्व वार्ड परिषद सुनील कुमार सिंह, पंकज कुमार वर्मा सहित लोगों ने चादर भेजने में अपना फर्ज निभाते हैं यही वजह है कि औरंगाबाद में आपसी भाईचारा के साथ दोनों धर्म के लोग मिलकर भाईचारा का सर्व धर्म के साथ तिरंगा झंडा का बना हुआ चादर अजमेर शरीफ भेजा जा रहा है।
सल्लू खान ने कहा कि औरंगाबाद शहर हमेशा हिंदू मुस्लिम एकता का शांति का प्रतीक रहा है और यहां रहने वाले सभी लोग मिलजुल कर रहते हैं सभी पर्व त्यौहार मिल जुल कर मनाते हैं, इससे समाज में आपसी सद्भाव कायम रहता है जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय आपसी भाईचारा के लिए हमेशा मिलकर एक दूसरे का सहयोग करते हैं।
इस मौके पर चंदन कुमार, बिट्टू कुमार, मुन्ना कुमार, अजय कुमार मेहता, रंजन कुमार, मो. शहबाज, राजू कुमार, उमेश कुमार सिंह, मो. इबरार, सोनू कुमार, मो. डब्लू, मो. अजहर करीम, मो. यासिर खान, डा. अब्दुल कयूम, जहीर खान, सरफुदीन खान सहित लोग उपस्थित रहे।