हिट एंड रन का एक बार फिर नालंदा में विरोध शुरू, लोगो की बढ़ी परेशानी।

Patna Desk

 

हिट एंड रन का एक बार फिर नालंदा में विरोध शुरू हो गया है । चालकों ने अपने अपने वाहनों को स्टैंड में पार्किंग कर सड़क पर उतरकर जमकर बवाल काटा। इस दौरान चालकों ने एनएच 20 पर देवीसराय मोड़ के समीप नारेबाजी करते हुए आने जाने वाले वाहनों के परिचालन को बाधित किया। अचानक परिचालन ठप्प होने से यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा । खासकर दूर दराज या फिर दूसरे जिले में नौकरी करने वाले लोगों को करना पड़ा । यही स्थिति शहरों में भी देखने को मिला साढ़े 8 बजे तक स्कूली वाहन नहीं चलने से बच्चे और माता-पिता सड़क किनारे इंतजार करते दिखे । चालकों का कहना है कि यह जो काला कानून चालकों पर थोपा जा रहा हैं रहा है वह काला और जन विरोधी कानून है।

Share This Article