हो जाएं अलर्ट, अब आ गया है साइबर फ्रॉड का नया तरीका

Patna Desk

NEWSPR DESK-  आज के युग में साइबर अपराध बहुत ही आम हो गया है। साइबर ठग हर तरीके से  लोगों की जेब पर डाका डालने के लिए एक से एक आका बैठे हैं. साइबर फ्रॉड के लिए वे रोजाना नए-नए हथकंडे अपना रहे हैं और एक से एक तकनीक लेकर आ रहे हैं. इस बार भी मार्केट में फ्रॉड का नया तरीका आ गया है.

दिल्‍ली पुलिस के साथ जुड़े साइबर एक्‍सपर्ट किसलय चौधरी बताते हैं कि इस बार मार्केट में एक और साइबर फ्रॉड आया है. इसमें किसी नंबर से सामान्‍य कॉल आती है. उधर से लड़की की आवाज आती है और आपसे पूछती है कि आपने कोरोना की वैक्‍सीन ली है या नहीं? अगर हां तो एक दबाएं, नहीं तो दो दबाएं. आमतौर पर लोगों ने वैक्‍सीन लगवाई है तो वे फीडबैक के लिए तुरंत बटन दबा देते हैं, और बस वहीं खेल शुरू हो जाता है.

इसके आगे वो बताते है कि आपके एक या दो बटन प्रेस करते ही आपका फोन हैंग हो जाएगा. जब तक आपकी समझ में कुछ आएगा, आपका फोन साइबर हैकरों की गिरफ्त में पहुंच चुका होगा और आपके खाते से पैसे उड़ जाएंगे.

Share This Article