NEWSPR डेस्क। रविवार रात को बाढ़ स्टेशन रोड स्थित कन्हाई सिंह मार्केट में अचानक भीषण आग लग गई। इस आग में कई दुकानें जल गई। जानकारी के मुताबिक यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। वहीं घटना की सूचना दमकल विभाग को दी गई। दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
बता दें कि इस मार्केट में लगभग 50 दुकानें हैं। आग एक कपड़े की दुकान में लगी और देखते ही देखते लगभग आधा दर्जन दुकान इसकी चपेट में आ गया। आग लगी दुकानें में कितना का नुकसान हुआ है। इसका आकलन अभी स्पष्ट नहीं है लेकिन कहा जा रहा कि इसमें लगभग 20 से 25 लाख की हुई है।
आग लगने से चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। आग बुझाने का लोग निरंतर प्रयास करते रहे। एक के बाद एक करके कई दुकानें आग की चपेट में आ गई और लाखों का नुकसान हो गया।
बाढ़ से अजय कुमार मिश्रा की रिपोर्ट