NEWSPR डेस्क। समस्तीपुर जिले के खानपुर थाना अंतर्गत खतुआहा रामनगर में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक अवनीश कुमार ठाकुर से 1 लाख रूपये अपराधियों ने आज दोपहर के करीब 12:30 बजे लूट कर फरार हो गया.
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि ब्लू कलर अपाचे पर सवार तीन अपराधी अपने हाथों में पिस्टल लहराते हुए सीएसपी केंद्र पर कुछ मिनट रुककर पुनः सीएसपी संचालक अवनीश कुमार ठाकुर व उपस्थित लोगों पर पिस्टल दिखाते हुए एक लाख रुपए की लूट कर पश्चिम दिशा कि ओर फरार हो गया। उधर घटना कि सूचना मिलते ही खानपुर थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गई गई गई।