10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का हुआ शुभारंभ

Patna Desk

 

NEWSPR DESK बिहार राज्य खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के सौजन्य से 10 दिवसीय खादी मेला सह उद्यमी बाजार का आयोजन मुजफ्फरपुर जिला के गौशाला रोड में किया गया है। जिसका उद्घाटन मुजफ्फरपुर जिला अधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने फीता काटकर किया।

इस खादी मेला 120 स्टॉल का निर्माण किया गया है.जिसमें खादी/हैण्डलूम और हैण्डीक्राफ्ट, हस्तशिल्प, मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, पी०एम०ई०जी०पी०, जीविका समूह एवं अन्य का स्टॉल लगाया गया है।

इस अवसर पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस मेला में खादी, हैण्डलूम एवं हैण्डीक्राफ्ट के 80 संस्थाओं द्वारा बिहार के उत्पादित अपने उत्कृष्ट सामग्रियों के साथ भाग लिया गया है। इस मेला का मुख्य उद्देश्य खादी वस्त्रों,ग्रामोद्योगी, उत्पाद का प्रचार-प्रसार तथा उत्पाद को बाजार उपलब्ध कराना है, ताकि अधिक से अधिक बिक्री हो सके एवं इससे जुड़े कामगारों को प्रोत्साहन मिलें।

कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने खादी मॉल के निर्माण कार्य का जायजा लिया,इसे महीने में निर्माण पूरा हो जाने की बात कही।

कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त आशुतोष द्विवेदी, उद्योग महाप्रबंधक अभिलाषा,मेला प्रभारी अभय सिंह के अलावा खादी मेला से जुड़े कर्मी मौजूद रहे।

Share This Article