पटना। बिहार सरकार में लंबे समय से मंत्री रहे श्याम रजक आज राजद में शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि 11 साल बाद एक बार फिर से राजद के साथ अपने राजनीतिक सफर को आगे बढाएंगे। राजद में शामिल होने का असर श्याम रजक के घर में भी नजर आने लगा है। जहां एक दिन पहले तक जदयू और नीतीश कुमार के बैनर और पोस्टर लगे हुए थे। वहीं रातों रात पूरे घर की सूरत बदल गई है। यहां अब राजद के पोस्ट नजर आने लगे हैं।


श्याम रजक के राजद में शामिल होने को लेकर प्रवक्ता मृतुन्जय तिवारी उनके आवास पहुंचे और अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि यह शुुरुआत है, बिहार में एनडीए की जो हालत है, उसमें अंतिम कील ठोकेंगे तेजस्वी यादव। चुनाव में महागंठबंधन की जीत पक्की है।