ट्रैक्टर की चपेट में आने से 13 वर्षीय बालक की मौ/त,ट्रैक्टर चालक फरार, पुलिस कर रही पहचान की कोशिश

Jyoti Sinha

भागलपुर कहलगांव थाना क्षेत्र के हनुमान नगर रोड के समीप एक दर्दनाक सड़क हादसे में 13 वर्षीय गुलशन कुमार की मौत हो गई गुलशन नया नगर गंगलदेय गाँव निवासी उपेंद्र मंडल का पुत्र था बताया जा रहा है कि वह रोज की तरह दूध पहुँचाने के लिए घर से निकला था, तभी हनुमान नगर रोड के पास एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे कुचल दिया.

घटना के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल अवस्था में गुलशन को देखने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौके पर ही मौत हो चुकी थी आसपास के लोगों ने तुरंत परिजनों को सूचना दी परिजन घटनास्थल पर पहुँचे और कहलगांव थाना को जानकारी दी सूचना मिलते ही कहलगांव पुलिस मौके पर पहुँची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी इस घटना से पूरे गाँव में शोक की लहर फैल गई है और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर ट्रैक्टर और चालक की पहचान में जुटी हुई है कहलगांव थाना प्रभारी ने बताया कि आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है और फरार चालक की तलाश तेज कर दी गई है.

Share This Article