नालंदा : रहुई प्रखंड के कादी बीघा गांव के 130 साल प्राचीन काली मंदिर से चैत्र नवरात्र के मौके पर कलश यात्रा का आयोजन किया गया। यह कलश यात्रा कड़ी बीघा गांव से होते हुए कई क्षेत्र का भ्रमण किया।
कलश यात्रा कार्यक्रम के मौके पर आयोजनकर्ता ने कहा कि समस्त ग्रामीण के सहयोग से मां काली की विशाल मंदिर का निर्माण कार्य किया गया है उस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा भी किया जाएगा। इसी को लेकर आज 1500 श्रद्धालुओं ने सर पर कलश लेकर यात्रा निकाला। इस प्राचीन काली मंदिर में जो भी भक्त अपने मनोकामना को लेकर आते हैं। उनकी मनोकामना पूर्ण होती है। वही चैत्र नवरात्र को लेकर श्रद्धालुओं में खासा उत्साह भी देखा गया।