दूसरे की जगह फिजिकल टेस्ट देने आए 15 अभ्यर्थी गिरफ्तार, फोटो मिलान और बायोमेट्रिक से पकड़ी गई चोरी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार राज्य परिवहन विभाग के चलंत दस्ता सिपाही पद पर बहाली के लिए पटना में फिजिकल टेस्ट चल रहा है। बुधवार को फिजिकल टेस्ट के दौरान बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है। इसमें 15 अभ्यर्थियों को एक साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई गर्दनीबाग थाने की पुलिस ने की है। ये सभी दूसरे के नाम पर फिजिकल टेस्ट देने आए थे।

टेस्ट के दौरान जब कागजात, फोटो और बायोमेट्रिक के जरिये उंगलियों के निशान मिलाए गए तो ये फेल हो गए। इनकी चोरी पकड़ी गई। इन सभी के खिलाफ विभाग के अवर सेवा चयन परिषद अधिकारी दिनेश कुमार के बयान पर गर्दनीबाग थाने में FIR दर्ज कराई गई है। इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार किया।

पूछताछ के दौरान पुलिस के सामने इन अभ्यर्थियों ने कई खुलासे किए हैं, जिससे अब यह शक पैदा हो गया है कि इस एग्जाम के लिखित परीक्षा में शातिरों ने सॉल्वर गैंग का इस्तेमाल किया था। असली की जगह नकली अभ्यर्थियों को बैठाया गया होगा। इसमें कुछ लोगों के नाम भी सामने आए हैं। अब पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

Share This Article