बिहार में फिर मिले कोरोना के 180 नए मरीज, कुल संख्या 9 हजार के पास

Sanjeev Shrivastava

पटनाः- शनिवार को बिहार स्वास्थ्य विभाग के तहत से जारी किए गए कोरोना के अपडेट में बताया गया कि बिहार में कोरोना के 180 नए मरीज मिले हैं। जिसके बाद बिहार में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 8858 हो गई है।

ये भी पढ़ें- देश में पांच लाख के पार हुई कोरोना मरीजों की संख्या, 24 घंटे में मिले 18552 मरीज

बिहार स्वास्थ्य विभाग ने पहला अपडेट जारी करते हुए बताया है कि अरवल से 3, औरंगावाद से 9, बांका से 2, बेगूसराय से 2, भागलपूर से 23, भोजपुर से 29, बक्सर से 12, दरभंगा से 3, गोपालगंज से 1, जमूई से 5, जहानाबाद से 5, कैमूर से 2, कटिहार से 1, खगड़िया से 1, किशनगंज से 6, लखिसराय से 15, मधेपुरा से 15, मधुबनी से 2, मुजफ्फरपुर से 3, नालंदा से 1, नवादा से 7, पटना से 18, पूर्णिया से 1, समस्तीपुर से 3, सारण से 3, सिवान से 1, सुपौल से 4, पश्चिमी चम्पारण से 3 मरीज मिले हैं।

ये भी पढ़ें- पैसे के दम पर महिलाओं और लड़कियों को हवस का शिकार बनाते थे बाप-बेटे, गांव के तीन दोस्तों ने कर दी हत्या

वहीं भारत में तेजी से कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं। शनिवार सुबह 8:00 बजे तक के स्वास्थ्य विभाग ने आंकड़े जारी किए हैं और इन आंकड़ों के अनुसार अब भारत में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 5 लाख 8 हजार 953 हो गई है। स्वास्थ विभाग में जानकारी देते हुए बताया है कि पिछले 24 घंटे में पूरे देश में 18 हजार 552 नए मरीज मिले हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने यह बताया है कि अब तक कोरोना से कुल 15 हजार 685 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं पर 24 घंटे में देश में 384 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

Share This Article