20 जनवरी को धरहरा प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख के विरूद्ध अविश्वाश प्रस्ताव लाए जाने को रोकने के लिए दिए गए आवेदन।

Patna Desk

 

मुंगेर में धरहरा प्रखण्ड के लगभग आधा दर्जन पंचायत समिति सदस्यो ने मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार एक आवेदन देकर आगामी 20 जनवरी को धरहरा प्रखण्ड प्रमुख व उप प्रमुख के विरूद्ध अविश्वाश प्रस्ताव लाए जाने को रोकने के लिए गुहार लगाई है,आवेदन के मध्य से उन लोगों ने कहा है कि ये अविश्वाश प्रस्ताव असैमवैधानिक तरीके से लाने की कोशिश की जा रही है।जिन छः पंचायत समिति सदस्यो के द्वारा अविश्वाश प्रस्ताव लाया गया है वह एक साजिश के तहत लाया गया है क्योंकि किसी भी पंचायत समिति सदस्य ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में उपस्थित हो कर आवेदन नही दिया है।जिलाधिकारी को आवेदन देनेवाले पंचायत समिति सदस्यो द्वारा आवेदन में प्रमुख पल्लवी भारती और उप प्रमुख नीरज कुमार के प्रति आशंका जताई है कि कुर्सी के लालच में ये लोग कही पंचायत समिति सदस्यो के साथ कोई अप्रिय घटना घटित न करवा दे।इस लिए अविश्वाश प्रस्ताव कि निर्धारित तिथि को निरस्त करने की गुहार लगाई है।

 

Share This Article