NEWSPR DESK विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में शिव भक्त अपने अनोखे अंदाज में लगातार बाबाधाम जा रहे है और उनका अनोखा अंदाज अन्य कांवड़ियों के बीच चर्चा का भी विषय बन जाता है । ऐसा ही एक उदाहरण उस समय को देखने को मिला जब पटना के महुआ टोली के 25 कावंरिया का जत्था के द्वारा अयोध्या के रामलला के भय मंदिर रूपी कांवड़ को ले बाबाधाम के लिए निकल पड़े । अयोध्या धाम को देखते ही लोगों का चेहरा और बाबाधाम जाने वाले कांवरियों में एक जोश भर जा रहा है ।
लोग के मुंह से भव्य मंदिर के प्रारूप को देख जय श्री राम हर हर महादेव का नारा निकल जा रहा है। कांवरियों ने बताया कि उनके टोली में 25 सदस्य है और कांवड़ का वजन लगभग 200 किलो है । इस राम मंदिर स्वरुप कावर को बनाने में लकड़ी, थर्मोकोल, बांस, और लोहा का उपयोग किया गया है । इसे बनाने में लगभग एक माह का समय लगा है । इससे पूर्व भी वे लोग लगातार पांच सालों से देश के विभिन्न मंदिरों के प्रतिरूप कांवड़ बाबाधाम जा रहे है । इस बार रामलला का भव्य मंदिर बना वे उसे कंधों पे उठा बाबाधाम के लिए निकल पड़े है ।