22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का उत्साह को मानने के लिय मुंगेर में भी की जा रही बड़ी तैयारी।

Patna Desk

 

राम आयेंगे तो अंगना सजाऊंगी उसी के तर्ज पर अब जब राम लला का अयोध्या में आगमन होने वाला है तो मुंगेर भी अपने को सजाने और संवारने में जुट गया गया , ताकि वो राम लला के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी बन सके । की जब राम लला का आगमन हो तो पूरा मुंगेर दीपो से नहा दीपावली मनाएं । मुंगेर शहर में अभी से ही मुख्य सड़कों के दोनो तरफ के भवनों को जगमग जगमग करती रंगीन लाइटों से पूरे भवन को सजा दिया मानो आज दी दीपावली हो । इन झिमझिमाती लाइटों को देख मानो ऐसा लग रहा हो की पूरा मुंगेर राम लला के आगमन को ले काफी उत्साहित है। इतना ही नही राम भक्तों ने मुंगेर के सजावट में कोई कमी नहीं छोड़ी मुंगेर शहर के सभी सकड़ों से लेकर बाजारों तक को राम मय करते हुए भगवा ध्वज से पटा दिया है। जिसे देख ऐसा लग रहा मानो रामनवी आ गया हो । बाजारों में भी भगवा ध्वज की बिक्री बड़ी जोरों पर है । इसको ले मुंगेर निवासी आलोक ने बताया की शहर को सजाने का काम तीन दिन पहले से ही चल रहा है सड़कों के दोनो तरफ के भवनों को लाइटों से सजाया जा रहा है । जिसे देख अन्य लोग भी प्रेरणा ले और 22 को इस तरह से ही अपने घरों को आज राम उत्सव मनाए । तो मोहन वर्मा और प्रदीप वर्मा ने बताया की यह सजावट किसी पार्टी के तरफ से नही बल्कि आमजन और दुकानदार भाइयों के तरफ से किया जा रहा है। सड़कों पे तोरण द्वार बनाए जा रहे , लाइट लगाए जा रहे तो शहरों को भगवा पताको से पूरा राम मय कर दिया जा रहा है ।

 

Share This Article