पटनाः गुरुवार को बिहार में बिजली गिरने से अलग-अलग स्थानों पर 25 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाम 5 बजे तक बिजली की चपेट में आने से 25 लोगों की मौत हो गई है। वहीं आपदा प्रबंधन विभाग ने 14 लोगों के मरने की पुष्टि की है।
बता दें कि आपको कि बिहार में एक बार फिर वज्रपात की घटनाओं ने कहर बरपाया है। गुरुवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से अलग-अलग जिलों में 25 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। इनमें पटना में 9, समस्तीपुर में 8, पूर्वी चंपारण में 4, शिवहर और कटिहार में 2-2 लोगों की मौत हुई है। हालांकि आधिकारिक आंकड़ों में अभी 14 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार पटना जिला में 5 जबकि मोतिहारी में 4, शिवहर में 2 और समस्तीपुर में 2 लोगों की मौत हुई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पटना के दुल्हिन बाजार में 5 लोगों पर ठनका गिर गया जिससे उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि घटना सरकुना, सोरामपुर, जीआईडी गांव में घटी है। वहीं यहां बड़की खरवां और सोरामपुर के दो लोग जख्मी है। जख्मी लोगों का इलाज दुल्हिन बाजार रेफरल हॉस्पिटल में चल रहा है। वहीं बिहटा में तीन व्यक्ति की जान चली गई, जबकि दानापुर में भी एक बच्चे की मौत आकाशीय बिजली की चपेट में आने से हो गई।
वहीं खबर आ रही है कि समस्तीपुर में आठ लोगों की मौत हो गई है। यहां रोसरा के बटहा में तीन, पूसा के मोरसंड में एक, समस्तीपुर के राजखण्ड में एक, मुसरीघरारी के लाटबेसपूरा में एक, विभूतिपुर के खासटभका वार्ड 08 में दो लोगों की मौत हो गई। जबकि दलसिंहसराय के पांड में एक घायल हो गया। इसके अलावा पूर्वी चंपारण में 4 जबकि शिवहर में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं कटिहार जिले में दो लोगों की मौत हो गई है।