27 एकड़ भूमि में किया जा रहा था अफीम की खेती, पुलिस ने किया फसल को किया को नष्ट।

Patna Desk

 

 

NewsPRlive-गया जिले के डुमरिया प्रखंड के भदवर थाना क्षेत्र के भेाकहा पंचायत अंर्तगत सखुआ तरी व गनसा के जंगलो में लगभग 27 एकड़ भूमि में लगी अफीम की फसल को मंगलवार को नष्ट किया. डुमरिया-इमामगंज सीमावर्ती जंगली क्षेत्र में रैयती भूमि एवं वन विभाग के भूमि में लगा तकरीबन 27 एकड भूमि में बडे पैमाने पर लगे अफीम की तैयार होने से पूर्व ही फसल को एसएसबी 29वी वाहिनी के जवानो के द्धारा नष्ट किया गया.

एक्साइज विभाग के नोडल ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि डुमरिया के भदवर थाना क्षेत्र के भोकहा पंचायत अंर्तगत गनसा एवं सखुआतरी कें जंगलो में बडे पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही कि सुचना मिली.सुचना के आधार पर उक्त जंगलो में एसएसबी 29 वाहिनी के सहायक कमाण्डेंट धर्मेन्द कुमार सिंह, अंचल अधिकारी डुमरिया मो. कौसर इमाम, एनसीबी पटना के अधिकारी परमहंस, संयुक्त करवाई में 27 एकड में लगा अफीम की खेती को नष्ट किया गया.

उन्होने कहा की अफीम खेती बडे पैमाने पर किया गया है. ड्रोन के मदद से जंगलो में कि जा रही अफीम की खेती का लोकेशन लिया जा रहा है, यह अभियान डुमरिया प्रखंड के जंगलो में लम्बें समय तक चलाकर नष्ट किया जायेगा. इस अभियान में वन विभाग के अधिकारी, अंचल अमीन, के अलावा काफी संख्या मे सुरक्षाबल मौजुद थे.

Share This Article