NEWSPR /DESK : रांची:हजारीबाग में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है. जिले के लोहसिंघना थाना अंतर्गत ओकनी मोहल्ला में एक ही परिवार के तीन लोगों की संदिग्ध मौत हो गई है. मृतक में माँ-पिता और 6 साल का पुत्र शामिल है. बताया जा रहा है कि करंट लगने से मौत हुई है.
पूरा घर जलकर हो गया राख बताया जा रहा है कि करंट लगने घर में आग लग गई, जिससे पूरा घर जलकर राख हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक में मां पिता और 6 साल का पुत्र शामिल है. मृतक के नाम मुन्ना विश्वकर्मा, सोनम देवी, 6 वर्षीय आयुष कुमार शामिल है l
स्थानीय लोगों और परिजनों ने हत्या की जताई आशंका स्थानीय और परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की है. परिजनों का कहना है कि घटना के दौरान कमरे के बाहर से बिजली के तार से दरवाजा का कुंडी बंधा हुआ था. वही परिजनों का यह भी कहना है कि दरवाजे का निचला हिस्सा जला हुआ है. इसके साथ ही साथ पर्दा और अलमीरा के ऊपर कपड़ा रखा हुआ था वह भी जला हुआ था. ऐसे में लगता है कि किसी ने घर में आग लगा दी. आग लगाने के कारण शॉर्ट सर्किट हो गया और वे झुलस कर मर गए. इस कारण इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए l
मृतक के घर में बीते बुधवार का हुआ गृह प्रवेश मृतक के घर में बीते बुधवार को गृह प्रवेश हुआ था. पूरा परिवार गृह प्रवेश की पूजा करके अपने पुराने घर में आया था. छोटे भाई अविनाश कुमार ने जानकारी दी कि रात के 11:00 बजे के आसपास हमलोग बातचीत भी किए और सब अपने-अपने घर में सोने के लिए चले गए. रात के 1 बजे के आसपास धुआं निकलने और आसपास के लोगों के द्वारा हल्ला करने के बाद हमलोगों की नींद खुली. तब जाकर इस घटना की जानकारी मिली है l