31 डिसमिल जमीन के विवाद के कारण गोलीबारी और मारपीट, एक कि मौत

Patna Desk

 

नालंदा -इस वक्त की बड़ी खबर नालंदा जिले से आ रही है, जहां इस्लामपुर थाना क्षेत्र इलाके के सुहाबनपुर सुढी गांव में 31 डिसमिल जमीन के विवाद के कारण गोलीबारी और मारपीट की घटना हुई। इस गोलीबारी की घटना में जहां एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मारपीट में दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए। दरअसल सुहाबनपुर सुढी गांव में राजू चौधरी और सुनील प्रसाद के बीच डेढ़ साल से 31 डिसमिल जमीन का अभिवाद चल रहा था। रविवार को इसी डिसमिल जमीन के विवाद को कारण राजू चौधरी और सुनील प्रसाद के बीच विवाद हुआ। विवाद को देख नरेशी प्रसाद बीच बचाव करने गए इसी दौरान राजू चौधरी ने निर्देशी प्रसाद के ऊपर गोली चला दी जिस गली नरेश जी प्रसाद के सिर में लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं मारपीट की घटना में बीच बचाव करने गए सुनील प्रसाद और उदय प्रसाद भी जख्मी है जिनका इलाज बिहार शरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं उदय प्रसाद को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इस्लामपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन में जुड़ गई है।

Share This Article