NEWSPR डेस्क। टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन वनडे की सीरीज का आज आखिरी मैच खेला जाएगा। ये मैच भी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ही होगा। भारतीय टीम ने शुरुआती दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना सीरीज पर कब्जा कर लिया है। ऐसे भारतीय टीम की नजरें ‘क्लीन स्वीप’ पर होंगी।
तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में 4 बड़े बदलाव हो सकते हैं। साथ ही सीरीज के लगातार तीसरे वनडे में नई भारतीय जोड़ी भी देखने को मिलेगी। पहले मैच में रोहित शर्मा के साथ ईशान किशन ने शुरुआत की थी। दूसरे मैच में ऋषभ पंत को मौका मिला। अब तीसरे वनडे में शिखर धवन आ सकते हैं। बता दें की कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से धवन पहले दो मैचों में टीम से बाहर थे।
गेंदबाजी में हो सकते हैं तीन बड़े बदलाव
धवन की एंट्री के लिए दीपक हुड्डा या सूर्यकुमार यादव में से किसी एक को बाहर बैठाया जा सकता है। इनके अलावा सबसे ज्यादा तीन बदलाव गेंदबाजी में देखने को मिल सकते हैं। पहला शार्दुल ठाकुर की जगह दीपक चाहर को मौका मिल सकता है। दूसरा स्पिनर युजवेंद्र चहल की जगह कुलदीप यादव प्लेइंग-11 में जगह बना सकते हैं। जबकि मोहम्मद सिराज को आराम देकर आवेश खान को डेब्यू का मौका मिल सकता है।
तेज गेंदबाज आवेश को डेब्यू की पूरी उम्मीद
तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। उन्हें पहले भी कुछ सीरीज के लिए टीम इंडिया में सेलेक्ट किया गया, लेकिन आवेश को डेब्यू का मौका नहीं मिल सका। आवेश को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए भी टीम में चुना गया था, लेकिन वह प्रैक्टिस में चोटिल होकर बाहर हो गए थे। अब आवेश को टीम इंडिया के लिए डेब्यू का मौका मिलने की पूरी उम्मीद है।
बता दें कि टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 01:30 बजे शुरू होगा। जिसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग हाटस्टार पर उपलब्ध होगी