4 जून को बोरिंग रोड रहेगा सील, 40 केंद्रों पर मतगणना, इमरजेंसी सेवा की गाड़ियों को छूट..

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- लोकसभा चुनाव 2024 का मतदान खत्म हो चुका है उसके बाद अब मतगणना की तैयारी शुरू हो रही है कल राजभर में 40 मतगणना केंद्र पर सुबह 8:00 बजे से मतों की गिनती शुरू हो जाएगी सभी केंद्र पर तीन परत में सुरक्षा की चाक 54 व्यवस्था की गई है।

 

तीनों परत में अलग-अलग स्तर के सुरक्षा बल तैनात है पहली पंक्ति में ज्यादातर केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान रहेंगे दूसरी परत में बीएसएफ या जिला बल के जवान तीसरे परत में स्थानीय और जिला बल के जवान को मिली जुली तैनाती पूरी तरह रहेंगी।

 

वही आपको बता दे कि चुनाव कराने के लिए बिहार से बुलाई गई केंद्रीय सुरक्षा बलों की 153 कंपनियों को भी संबंधित जिलों में ही रोक दिया गया है जहां केंद्र बालों की कमी है वहां दूसरे स्थान या जहां संख्या अधिक है वहां से इन्हें भेज दिया गया है ताकि मतदान केदो पर तैनाती पूरी तरह चौक बंद रहे जिसके लिए पूरी तरह तैयारी कर ली गई है।

वही आपको बता दे की लोकसभा चुनाव 2024 में पाटलिपुत्र और पटना साहिब लोकसभा का मतदान 4 जून को सुबह 8:00 बजे से पटना के एन कॉलेज में होगा इस दौरान बोरिंग रोड को पूरे तरीके से सील किया जाएगा इस रास्ते पर गाड़ियों का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगी।

 

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह 5:00 से मतगणना की लागू होगा इस व्यवस्था से जुड़े जैसे एंबुलेंस फायर ब्रिगेड की गाड़ी शव गाड़ी मरीजों के वहां न्यायिक कार्य से जुड़े गाड़ियां चलेगी।

वही आपको बता दे की पुलिस के द्वारा रूट मैप भी तैयार कर ली गई है आपको बता दे की कई ऐसे वाहन है जिसे कई चौक चौराहों पर रोक जाएगी और अलग-अलग पार्किंग दिया जाएगा इधर मीडिया कर्मियो के ओवी वैन एन कॉलेज के बाहर सड़क के किनारे पार्क की जाएगी।

Share This Article