415 बोतल विदेशी शराब और कार को पुलिस ने किया जप्त वही कार छोड़ तस्कर फरार।

Patna Desk

 

भागलपुर,बिहार में पूर्ण शराबबंदी है लेकिन तस्कर शराब की खेप लाने से बाज नहीं आ रहे हैं. वही तस्कर के मंसूबे को फेल करने में भी पुलिस कोई कमी नहीं छोड़ रही है।वही भागलपुर जिले में भी पुलिस के द्वारा लगातार कई थाना क्षेत्र में शराब ला रहे तस्कर के मन सूबे को फेल करते हुए दिखे हैं। मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है जहां गुप्त सूचना के आधार पर टाटा इंडिगो कार से 17 कार्टून जिसमें लगभग 415 बोतल विदेशी शराब बरामद किए गए हैं।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गोराडीह लोदीपुर मुख्य सड़क से अवैध शराब की वाहन गुजरने वाली है, सूचना का सत्यापन हेतु पुलिस उपाध्यक्ष,विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया। वही गठित टीम के द्वारा गोराडीह लोदीपुर मुख्य मार्ग पर वाहन चेकिंग लगाया गया, गोराडीह के तरफ से भागलपुर आ रही टाटा इंडिगो कार पुलिस को देखकर वहां को कार मोड़ लिया..

जिसके बाद भागने के क्रम में कार अनियंत्रित हो गई और गड्ढे में जा गिरी, पीछे से पुलिस आते देख कर चालक और तस्कर कार छोड़कर मौके से फरार हो गए।जिसके बाद पुलिस के द्वारा वाहन को जप्त कर लिया गया और जांच के क्रम 17 कार्टून जिसमें 415 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। वही लोदीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि शराब और कार को जप्त कर लिया गया है, शराब हिमाचल प्रदेश में बिक्री के लिए बनाया गया है और जिसे भागलपुर शहर में खपाने की योजना थी।

Share This Article