NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में शातिर चोरों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। पटना से सटे खेमनीचक के पूर्वी लक्ष्मीनगर में एक पत्रकार के घर से करीब 6 लाख से ज्यादा की नकदी और सोने-चांदी के आभूषण सहित अन्य कीमती सामान पर चोरों ने अपना हाथ साफ कर दिया। चोरी करीब 20 लाख के आसपास की हुई है।
पीड़ित ने बताया कि वह पूर्वी लक्ष्मीनगर में रामदहिन पंडित के मकान में किराये पर रहते हैं। बीते 28 अक्टूबर को वह अपने गांव बाढ़ में वोट देने गये थे। मकान में ताला बंद था। शनिवार की दोपहर डेढ़ बजे जब बाढ़ से अपने घर रामकृष्णा नगर के खेमनीचक पूर्वी लक्ष्मी नगर पहुंचे तो दरवाजे की कुंडी टूटी मिली। तीन ताले काट कर फेंके गये थे।
जब कमरों के अंदर पहुंचे तो वहां का नजारा देख दंग रह गए। आलमारी का लॉक टूटा मिला और उसके रखी छह लाख 60 हजार रुपये नकदी, 22 भर सोने के जेवरात व अन्य कीमती कपड़े गायब मिले। कमरों में सामान बिखरे पड़े थे।
रामकृष्णा नगर थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि चोरी की सूचना मिली है, जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं। जल्द ही चोर पकड़े जाएंगे।