भागलपुर पुलिस को दो विभिन्न थाना क्षेत्र में बड़ी सफलता हाथ लगी है।बीते 11 मई को 112 टीम को सूचना मिली कि गोराडीह थाना क्षेत्र के गंगटी पोखर के पास हथियार से लैस दो गुटों में जमीनी विवाद हो रहा है112 टीम ने इसकी सूचना तत्काल गोराडीह थाना अध्यक्ष को दी,इस संदर्भ में पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था चन्द्र भूषण के नेतृत्व में एक टीम गठित किया.
गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 2 देसी कट्टा,1 दोनाली बंदूक और 16 जिंदा कारतूस के साथ 5 व्यक्तियों गंगटी निवासी मनोज यादव, जयकृष्ण यादव, राजकिशोर यादव, सोमनाथ कुमार और सौरभ यादव को गिरफ्तार कर लिया वहीं दूसरी ओर शाहकुंड थाना क्षेत्र में वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार लगातार हाट स्पाट एरिया की निगरानी और वाहन चेकिंग की जा रही थी तभी शाहकुंड थाना को गुप्त सूचना मिली कि बलहा गांव में घुटो यादव के घर में अवैध हथियार रखा है सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया गठित टीम ने घुटो यादव के घर से एक लोडेड देसी कट्टा और खोखा जब्त कर घुटो यादव को विधिवत गिरफ्तार कर लिया.