NEWSPR DESK- बिहार में लगातार चक्रवाती प्रभाव से हुए मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गई है वहीं बिहार में रिकॉर्ड तोड़ बारिश भी हुई है पटना, पूर्णिया, गया सहित जगह-जगह जल जमाव की स्थिति भी बन गई है हवा की रफ्तार भी अधिकतम 37 किलोमीटर प्रति घंटे और चक्रवाती हवा की रफ्तार अधिकतम 44 किलोमीटर प्रति घंटे रहने से जगह-जगह पेड़ उखड़ गए हैं.
बिजली के खंभे तक टूट गए हैं इसका असर लगातार इलाकों में मिट्टी से बनी कई मकान है धरने की सूचना दी है जगह-जगह तेज हवाओं के साथ बारिश ने तूफान की तीव्रता से लोगों को डरा रखा है आज भी बारिश होने के आसार जताई जा रही है.
वैशाली में सबसे ज्यादा बारिश हुई:
वहीं अगर बात कर लिया जाए बारिश का तो अन्य जगहों पर सामान्य से भारी बारिश हुई है शुक्रवार को सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच सुबह में सबसे ज्यादा बारिश वैशाली में 136 मिमी जबकि पूर्णिया में 83.8 मिमी दर्ज की गई है खगरिया, पटना, पूर्णिया, पूर्वी चंपारण, बेगूसराय, समस्तीपुर, अररिया, जमुई, मधुबनी में भी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है मौसम विभाग का कहना है कि सुबह प्रवेश के बाद डीपी डिप्रेशन के प्रभाव से इतनी ज्यादा बारिश दर्ज की गई हैं
विमानों के लिए खोला गया पटना एयरपोर्ट:
अगर बात कर लिया जाए गुरुवार को शाम 6:45 बजे से मौसम खराब होने की वजह से पटना एयरपोर्ट पर विमान सेवाओं को पहले रात 10:00 बजे और फिर शुक्रवार सुबह 9:00 बजे तक बंद कर दिया गया था परिसर में जगह-जगह पानी जमा हो गया था हालांकि शुक्रवार की सुबह 9:00 बजे तक परिसर से पानी निकल चुका था निरीक्षण करने के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के दिल्ली स्थित आला अधिकारी ने ऑनलाइन के माध्यम से अपडेट प्राप्त किया मौसम विभाग और एएआई के अधिकारियों की बैठक के बाद पटना एयरपोर्ट को यात्रियों के लिए विमान सेवा खोल दिया गया इसी दौरान रनवे पर फिसलन की भी जांच की गई मौसम विभाग की ओर से मिले इनपुट पर नजर रखते हुए अभी परिसर में अलर्ट की स्थिति बनी हुई है