पटना : 74वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के साथ ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने देश के उन तमाम वीर सपूतों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। जिन्होंने देश को आज़ाद कराने के लिये अनेकों यातनाएं सही, कुर्बानी दी। इस दौरान राबड़ी देवी ने कहा कि पूरा देश उन योद्धाओं का ऋणी है। जिनकी कुर्बानियों और संघर्ष के प्रतिफल के रूप मे हमारे देश भारत को फिरंगियों से आज़ादी मिली और हमारा देश आज़ाद हुआ।
इसके साथ ही उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेता जी सुभाष चंद्र बोस, पंडित नेहरू, सरदार बल्लव भाई पटेल, मौलाना अबुल कलाम आज़ाद सहित आज़ादी की लड़ाई के प्रथम पंक्ति में खड़े तमाम योद्धाओं को याद किया। इसके साथ ही आज़ादी की चाहत रखने वाले तमाम दीवानों के बलिदान, कुर्बानी को याद करते हुए कहा कि हमारा देश उनकी कुर्बानियों को कभी नहीं भूलेगा। हम सब आपसी एकता और भाईचारा को बनाये रखते हुए उनके आदर्श, सपनों के भारत के निर्माण मे लगेंगे। देश को विकाश की नई ऊंचाई पर पहुचायेंगे। ऐसा हम सब आज संकल्प लेते हैं।
वहीं नेता प्रतिपक्ष ने राज्यवासियों से अपील किया है कि हमसब मिल जुल कर इस राष्ट्रीय त्योहार को सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए पूरे हर्षोंउल्लाश के साथ मनाएं।