मुंगेर में हवेली खड़गपुर प्रखंड के पंचायत समिति के निर्वाचित सदस्यों ने प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर तिथि निर्धारित करने को लेकर प्रमुख को पत्र लिखा है। 9 पंचायत समिति सदस्य ने प्रमुख के नाम प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी को सौपे हस्ताक्षरयुक्त आवेदन के माध्यम से बताया कि पंचायत समिति हवेली खड़गपुर के प्रमुख पद पर निर्वाचित हुए दो वर्ष से अधिक समय व्यतीत हो चुका है लेकिन इन दो वर्षों के कार्यकाल में पंचायत समिति प्रमुख पर विधि विरुद्ध कार्य तथा अपने पदीय दायित्वों का निर्वहन नहीं करने के कारण अपना विश्वास खोती जा रही है, जिससे हम पंसस काफी मर्माहत है। प्रमुख के कार्यकलापों से निर्वाचित सदस्यों के बहुमत का विश्वास खोकर अल्पमत में आ गयी है। पत्र में पंचायत समिति हवेली खड़गपुर के निर्वाचित सदस्य ने अविश्वास के प्रस्ताव पर चर्चा के लिए प्रखण्ड पंचायत समिति की विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने की बात कही है। पंसस सदस्यों ने बताया कि प्रखण्ड प्रमुख के रूप में हम सदस्यों द्वारा प्रमुख को चुना गया लेकिन चुनाव के बाद से ही प्रखण्ड प्रमुख के लिए कार्यालय में निर्धारित स्थान पर प्रमुख की जगह उनके पतिदेव विराजमान रहते हैं। पंसस ने बताया कि प्रमुख के कार्य के प्रति संवेदनहीनता और प्रमुख के दायित्व में उनके पति की सक्रियता और भूमिका की वजह से अविश्वास प्रस्ताव लाया जाना आवश्यक है। इधर प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाए जाने से जुड़ी तिथि व चर्चा से बुधवार को दिनभर प्रखंड कार्यालय परिसर में गहमागहमी रही।