बड़ी खबर- फूड प्वाइजनिंग से 100 लोग बीमार, कराया गया अस्पताल में भर्ती

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- एंकर–रिंग सेरेमनी में खाना खाने के बाद करीब एक सौ लोगों की तबियत अचानक बिगड़ने लगी । गौरतलब है कि बिहार शरीफ मगध कॉलोनी गगनदीवान निवासी कपिलदेव प्रसाद के पुत्र तरुण कुमार का रिंग सेरेमनी को लेकर सभी सुरक्षित वाहन से स्टेशन रोड उत्तरी बाजार में वारसलीगंज नवादा जिले गए थे। रिंग सेरेमनी कार्यक्रम पूरा होने के बाद सभी शराती एवं वाराती पक्ष के लोगों ने रिंग सेरेमनी में बने भोजन को ग्रहण किया।

भोजन ग्रहण करने के बाद सभी अपने अपने घर चले गए लेकिन सुबह में अचानक इसे रिंग सेरेमनी में शामिल कुछ लोगों के पेट में दर्द बुखार और उल्टी शिकायत शुरू होने लगी और देखते ही देखते पेट दर्द बुखार और उल्टी की शिकायत होने वाली कि मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। यह संख्या करीब एक सौ तक पहुंच गया।

वही इस संबंध में इस रिंग सेरेमनी में भाड़े की गाड़ी ले गए चालक ने बताया कि बिहार शरीफ से 10 भाड़े की वाहन से करीब 60 लोग रिंग सेरेमनी में शिरकत करने के लिए वारसलीगंज गए थे। इस रिंग सेरेमनी में वर पक्ष एवं वधु पक्ष से कुल डेढ़ सौ लोग शामिल हुए।

सभी को सुबह में पेट की दर्द उल्टी और फीवर की शिकायत होने लगी। अभी भी 3 लोगों का इलाज बिहार शरीफ के निजी क्लीनिक में चल रहा है जिसमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं चिकित्सक डॉ लक्ष्मण कुमार ने कहा कि सभी को खाना खाने के बाद ही इस तरह की शिकायतें शुरू हुई है प्रथम दृष्टया में मामला फूड प्वाइजनिंग का लग रहा है।

Share This Article