पटना मेट्रो को लेकर इंतजार कर रहे लोगों के लिए बड़ी अपडेट आई सामने!

Jyoti Sinha

सूत्रों के अनुसार
पहले 15 अगस्त से ट्रायल रन की योजना थी, लेकिन अब यह तारीख आगे बढ़ाकर 20 अगस्त तय की गई है। वजह यह बताई जा रही है कि डिपो में कुछ अहम काम समय पर पूरे नहीं हो पाए थे, जिन्हें अब फाइनल टच दे दिया गया है।

पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि अब सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मेट्रो को ट्रैक पर उतारने में कोई रुकावट नहीं है।
यह ट्रायल प्रायोरिटी कॉरिडोर पर होगा, जो मलाही पकड़ी से न्यू आईएसबीटी तक फैला है। इस दौरान ट्रेन की स्पीड, सिग्नलिंग सिस्टम और ट्रैक से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्थाओं की जांच की जाएगी।

सूत्र बताते हैं कि ट्रायल रन के सफल होने के बाद ही मेट्रो सेवा यात्रियों के लिए शुरू की जाएगी।
मकसद है कि सितंबर के आखिर तक पटना मेट्रो की शुरुआत कर दी जाए।
पहले फेज़ में मेट्रो न्यू आईएसबीटी, मलाही पकड़ी, खेमनीचक, भूतनाथ रोड और बाईपास तक दौड़ेगी।

अधिकारियों का मानना है कि मेट्रो सेवा शुरू होने से पटना की बढ़ती ट्रैफिक समस्या पर काबू पाया जा सकेगा। इससे यात्रा का समय कम होगा, सड़कों पर गाड़ियों का दबाव घटेगा और प्रदूषण में भी कमी आएगी।

यानी, 20 अगस्त को होने वाला यह ट्रायल सिर्फ तकनीकी जांच ही नहीं बल्कि पटना को आधुनिक और तेज़ रफ्तार सफर की दिशा में ले जाने वाला पहला कदम होगा।

Share This Article