भागलपुर नवगछिया के इस्माईलपुर पंचायत भवन परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जहां गोपालपुर विधायक के प्रतिनिधि आशीष मंडल द्वारा इस्माईलपुर प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी ,अंचल अधिकारी एवं स्थानीय जन प्रतिनिधियों को चादर,बुके देकर सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर जदयू विधायक गोपाल मंडल, जिला परिषद के पूर्व अध्यक्षा सबिता देवी,प्रखंड के कर्मचारी के अलावा काफी संख्या में लोग मौजूद थे वहीं विधायक के प्रतिनिधि आशीष मंडल ने कहा कि प्रखंड में दलालों का बोलबाला था जिसको लेकर आम लोगों को अधिकारियों के साथ प्रत्यक्ष रूप से रुबरु होने के लिए इस तरह का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है जबकि गोपालपुर जदयू विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि काम करने वाले अधिकारियों को सम्मान किया जा रहा है काम नहीं करने पर कभी कभी हम भड़क जाते हैं.