औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के एक घर में लगी आग,घर का सारा सामान जलकर हुआ राख

Patna Desk

भागलपुर औद्योगिक प्रक्षेत्र थाना क्षेत्र के नवटोलिया चौका गांव में अधिक लाल मंडल के घर आग लगने से घर का लगभग सारा सामान जलकर राख हो गया ।घटना को लेकर अधिक लाल मंडल ने कहा कि बीती रात हम लोग अपने घरों में सोए हुए थे अचानक से घरों से धुआं निकलने लगा जब हम लोग को समझ पाते तब तक पूरे घर में आग लग चुका था.

आपको बता दें कि अधिक लाल मंडल के घर पिछले कुछ दिन पूर्व भी आग लग गया था जिसमें अधिक लाल मंडल का मोटरसाइकिल सहित कई सामान जलकर राख हो गया था. लेकिन अधिक लाल मंडल को पिछले दिनों आग लगने के मामले में अभी तक क्षतिपूर्ति मुआवजा जिला प्रशासन की तरफ से नहीं दिया गया है।

Share This Article