भागलपुर: 26 मार्च को महाशिवरात्री का पर्व है. इस दिन भगवान शिव के मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ेगा भक्त भोलेनाथ को जल, दूध, बेर, धतूरा आदि अर्पित करेंगे भागलपुर जिला के मड़वा गांव में भी धूमधाम से शिवरात्रि मनाई जाती है. इस साल महाशिवरात्रि को भव्य स्वरूप देने की तैयारियां शिव भक्तों द्वारा की जा रही है. महाशिवरात्रि के दिन यहां भगवान शिव की विशेष पूजा अनुष्ठान के साथ शिव विवाह का आयोजन भी कराया जाएगा.
महाशिवरात्रि पर यहां भोलेनाथ के जयकारों से शिवालय से लेकर नगर क्षेत्र गूंजता है. लेकिन, इस बार शिवरात्रि पर भव्य तैयारी किया जा रहा है. यहां शिव बारात के साथ भव्य झांकी भी निकली जाएगी जिसमें काफी मात्रा में शिव भक्त शामिल होंगे। बाबा बृजलेश्वर महादेव मंदिर के प्रधान पुजारी संजय पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर मिनी देवघर के नाम से भी जाने जाते है।