भागलपुर सुल्तानगंज चैती नर्व रात को लेकर श्री श्री 108 चैती दुर्गा मंदिर शाहाबाद से नौ दिवसीय भागवत कथा को लेकर भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया.
चैती दुर्गा मंदिर शाहाबाद से हजारों, महिलाएं,पुरुष,युवक, युवती शामिल होकर अजगैबीनाथ गंगा घाट पहुंचकर महिलाएं माथे पर कलश लेकर ढोल बजा गांजा, घोड़ा, झांकी निकालकर पैदल चैती दुर्गा मंदिर शाहाबाद पहुंचकर नौ दिवसीय भागवत कथा का आयोजन किया गया/इस मौके पर पुर्व विधायक प्रत्याशी रवि सुमन कुमार उर्फ अरुण मंडल,पुर्व वार्ड पार्षद मनोज यादव, पुर्व सभापति प्रत्याशी जवाहरलाल मंडल, मिथलेश झा, पंकज शर्मा, अफरोज आलम सहित अन्य लोग शामिल थे.