दो ट्रक के आमने सामने की टक्कर में विक्रमशिला सेतु पर लगा महाजाम, यातायात डीएसपी घटनास्थल पर पहुंचे

Patna Desk

भागलपुर के विक्रमशिला सेतु पर अक्सर जाम की समस्याएं बनी रहती है ,आज भी दो वाहनों के टक्कर से जाम की स्थिति बन गई और दोनों तरफ भारी जाम लग गया, हालांकि बीच में यातायात पुलिस के द्वारा इस पर कड़ी व्यवस्था की गई थी लेकिन विक्रमशिला सेतु पर वाहन के दुर्घटना होने के बाद लंबी जाम का सामना यात्रियों को करना पड़ जाता है, आज 25 मार्च मंगलवार को तकरीबन 7:00 बजे सुबह एक तरफ नवगछिया से तेज रफ्तार में ट्रक आ रही थी वहीं दूसरी तरफ भागलपुर से ट्रक नवगछिया की ओर जा रही थी दोनों में आमने-सामने की टक्कर हो गई और एक ट्रक चालक की स्थिति नाजुक हो गई.

जिससे उस घायल ट्रक चालक की निजी मंगलम अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है , इस सड़क दुर्घटना में तेज रफ्तार से आ रही दोनों तरफ से ट्रक की टक्कर में एक ट्रक की पत्ती टूट गई, और दोनों तरफ यात्री थम से गए, देखते ही देखते सैकड़ो गाड़ियां मानों स्थिर हो गई, लोगों को स्कूल कॉलेज ऑफिस जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा तत्परता दिखाते हुए यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल विक्रमशिला सेतु पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त ट्रक के टूटे पट्टी को मरम्मत करवाने का कार्य तेजी से कराना प्रारंभ किया, तब तक वन वे बनाकर यात्रियों को निकाला जा रहा था, तकरीबन 3 घंटे बाद सुगमता से यातायात बहाल हो पाया।

दुर्घटना हुई ट्रक का नंबर HR55 X 3431 है, वहीं दूसरी गाड़ी की ज्यादा क्षति नहीं हुई थी इसलिए वह वहां से और तेज रफ्तार से निकल गई वहीं यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने बताया कि हमें जानकारी हुई विक्रमशिला सेतु पर दो ट्रक की आमने-सामने टक्कर हो गई है, जिससे यातायात बाधित हो गया है लोगों को परेशानी हो रही है तब जाकर हम लोग यहां पर घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजे हैं उसके बाद यहां पर क्षतिग्रस्त ट्रक की व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है, तत्काल यात्रियों को परेशानी ना हो जिसके लिए हम लोगों ने वन वे कर दिया है, इतनी देर में सामान्य तरीके से यातायात बहाल हो जाएगी।

Share This Article