पटना STF और नवगछिया पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दियारा में हथियारों का जखीरा बरामद; एक गिरफ्तार

Jyoti Sinha

भागलपुर नवगछिया परबत्ता परबत्ता थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में पटना एसटीएफ और नवगछिया पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई अंजाम दी गुप्त सूचना के आधार पर दियारा में इकट्ठा हुए कुख्यात अपराधियों पर जबरदस्त छापेमारी की गई, कई हथियारों के जखीरे के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किए गए पुलिस अधीक्षक नवगछिया प्रेरणा कुमार ने गुरुवार को प्रेस वार्ता कर पूरे अभियान की विस्तृत जानकारी दी एसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि परबत्ता व बिहपुर क्षेत्र में सक्रिय एक आपराधिक गिरोह किसी बड़ी वारदात की तैयारी में जुटा है सूचना मिलते ही पटना एसटीएफ की एक टीम नवगछिया पहुंची और स्थानीय पुलिस अधिकारियों के साथ मिलकर एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने देर रात दियारा इलाके में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की, जिसके बाद अपराधी भागने की कोशिश कर रहे थे पांच अपराधी मौके से फरार हो गए जबिक एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.


गिरफ्तार अपराधियों में एक सकल यादव उर्फ सकली के तौर पर हुआ है, जो लंबे समय से एसटीएफ के रडार पर था वह हाल ही में जेल से बेल पर बाहर निकला था और बाहर आते ही पुनः सक्रिय होकर गिरोह बनाकर बड़ी वारदात की साजिश रच रहा था पुलिस ने छापेमारी के दौरान 315 बोर का 5 देसी राइफल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल सहित कई आपराधिक सामग्री बरामद की है एसपी प्रेरणा कुमार ने कहा कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर पुलिस टीम लगातार छापेमारी कर रही है कुछ फरार अपराधियों की भी पहचान कर ली गई है उनके छिपने के संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमें भेजी गई हैं पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस गिरोह का नेटवर्क परबत्ता, बिहपुर, खरीक, कदवा से लेकर दियारा क्षेत्र तक फैला हुआ था ये अपराधी हत्या, लूट, रंगदारी, Arms Act समेत कई मामलों में वांछित थे सिर्फ सकल यादव पर ही एक दर्जन से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं.

Share This Article